जहन्नुम भेज दिए गए हैवान
हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ सामूहिक बलात्कार कर उसे जिंदा जलाने वाले चारों हैवानों को हैदराबाद पुलिस ने आखिरकार उनके अंजाम तक पहुँचा ही दिया । हैदरबाद पुलिस के अनुसार वह डॉक्टर की मदद करने के नाम पर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले चारों आरोपियों को मौकाए वारदात पर लेकर गयी थी जँहा से भागने की कोशिश करने के चक्कर में वे मारे गए ।